Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Rajasthan RAS Syllabus 2024

Rajasthan RAS Syllabus 2024: राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा RAS VACANCY के लिए OFFICIAL नोटिफिकेशन जारी कर दिया है तथा 733 पदों पर application form शुरू कर दिए है साथ ही RAS pre exam 2025 के आयोजन से related date भी जारी कर दी है। आपको बता दें कि RPSC RAS Prelims Exam 2025 का आयोजन 2 फरवरी , रविवार को किया जाएगा।

ऐसे में students को RAS EXAM क्लियर करने के लिए तैयारी अभी से शुरू कर देनी चाहिए, आपको बता दें कि आयोग द्वारा Rajasthan RAS Syllabus and Exam Pattern भी official website पर upload कर दिया गया है। अभ्यर्थी सीधे राजस्थान लोक सेवा आयोग की official website पर जाकर अथवा नीचे दिए गए सीधे लिंक से rpsc ras syllabus download कर सकते हैं।

RAJASTHAN RAS PRE EXAM का आयोजन कुल 200 अंकों के लिए किया जाएगा। जिसमें राजस्थान का सामान्य ज्ञान और सामान्य विज्ञान विषय सम्मिलित किए गए हैं। गलत उत्तर करने पर 0.33 अंकों की negative marking भी की जाएगी, वही इस बार लोक सेवा आयोग के नए नियम के मुताबिक किसी प्रश्न का उत्तर ज्ञात नहीं होने पर कोई भी गोला खाली छोड़ने पर भी negative marking किया जाएगा, अभ्यर्थियों को प्रश्न खाली छोड़ने के लिए पांचवा “E” विकल्प गोला भरना अनिवार्य है। साथ ही 10 % से अधिक गोले खाली छोड़ने पर student की कॉपी का जांच नहीं किया जाएगा तथा उससे अयोग्य माना जाएगा ।

Table of Contents

Organization Rajasthan Public Service Commission (RPSC AJMER)
Name Of Vacancy Rajasthan Administrative Service ( RAS )
Exam ModeOffline
Pre Exam Marks 200
Negative Marking 1/3
RAS Pre Exam Date 02 Feb 2025
RAS Mains Exam DateAnnounced Soon
Category RAS Pre & Mains Syllabus 2024

Rajasthan RAS 2024 भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों का Selection लिखित परीक्षा, साक्षात्कार और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा में प्रारंभिक लिखित परीक्षा के अंतर्गत 1 पेपर आयोजित करवाया जाएगा। जो कि Objective Type का होगा। वहीं मुख्य परीक्षा के अंतर्गत 4 पेपर का आयोजन किया जाएगा यह चारों पेपर 200-200 अंकों के होंगे। जो कि Objective Type का होगा

Stage 1: RAS Pre 1 Paper (Objective Type) – 200 Marks

Stage 2: RAS Mains 4 Papers (Theory/Descriptive) – Each Paper 200 Marks

Stage 3: RAS Interview/Personality Test – 100 Marks

Rajasthan RAS RAS Exam Syllabus & Pattern 2024

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा Rajasthan RAS RAS Exam Syllabus & Pattern 2024 , official website पर जारी कर दिया गया है अभ्यर्थी rpsc portal पर विजिट करके आरएएस सिलेबस पीडीएफ डाउनलोड ( RAS Syllabus Pdf Download) कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को आरएएस Govt. Job पाने के लिए अभी से कंपटीशन एग्जाम की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए, इसके लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले Rajasthan RAS RAS Exam Syllabus & Pattern 2024 को समझना अनिवार्य है।उम्मीदवार आरएएस सिलेबस को समझने के लिए अधिक से अधिक संख्या में Rajasthan RAS Previous Year Papers हल कर सकते हैं इससे प्रत्येक बार की परीक्षा में दोहराए गए महत्वपूर्ण टॉपिक आसानी से समझ आ जाएंगे, जिससे आरएएस एग्जाम की तैयारी करना और भी आसान हो जाएगा।किसी भी भर्ती में Selection पक्का करने के लिए सही दिशा में तैयारी करना अनिवार्य है और तैयारी के साथ ही परीक्षा से जुड़ी प्रत्येक update के नए नियम को भी ध्यान में रखना जरूरी है क्योंकि इस बार लोक सेवा आयोग द्वारा प्रश्न खाली छोड़ने और गलत उत्तर की दोनों ही स्थिति में Negative Marking की जाएगी। अब प्रश्न खाली छोड़ने के लिए परीक्षार्थियों को “E” विकल्प भरना अनिवार्य है क्योंकि 10% से अधिक प्रश्न बिना कोई गोला भरे खाली छोड़ने पर उत्तर पुस्तिका की जांच नहीं की जाएगी तथा अभ्यर्थियों को परीक्षा से अयोग्य माना जाएगा।

Rajasthan RAS Exam Pattern 2024

राजस्थान RAS Pre Exam and RAS Mains Exam Pattern कुछ इस प्रकार है

RPSC RAS Pre Exam Pattern 2024

  • Exam Type: Objective और बहुविकल्पीय
  • Mode Of Exam: RAS PRE लिखित परीक्षा ऑफलाइन आयोजित की जाएगी।
  • Exam Duration: RAS PRE EXAM के लिए 3 घंटे का समय दिया जाएगा।
  • No. Of Questions: RAS PRE EXAM में 150 प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • No. Of Marks: पहले पेपर के 200 अंक निर्धारित किए गए है।
  • Negative Marking: गलत उत्तर करने और कोई भी गोला खाली छोड़ने पर 1/3 अंकों की negative marking की जाएगी।
  • Exam Subject: RAS Pre Exam में राजस्थान सामान्य ज्ञान , CURRENT AFFAIRS और सामान्य विज्ञान विषय शामिल किए गए है।

RAS MAINS EXAM PATTERN

RAS की मुख्य लिखित परीक्षा में निम्नलिखित चार पेपर शामिल होंगे जो वर्णनात्मक/विश्लेषणात्मक प्रकार के होंगे। अभ्यर्थियों को नीचे दिए गए सभी पेपर देने होंगे जिनमें शॉर्ट, मीडियम और विस्तृत उत्तरीय और वर्णनात्मक प्रकार के Questions प्रश्नपत्र में शामिल होंगे। सामान्य हिंदी और सामान्य अंग्रेजी पेपर का लेवल सीनियर सेकेंडरी स्तर का होगा, जिसके लिए Exam Pattern इस प्रकार है।

  • Exam Mode: offline medium
  • No. Of Marks: प्रत्येक प्रश्न पत्र 200 number each का होगा, वहीं चारो Questions paper कुल 800 अंकों के होंगे।
  • Exam Duration: प्रत्येक Questions paper के लिए अभ्यर्थियों को 3 घंटे का समय दिया जाएगा।

Rajasthan RAS Syllabus in Hindi 2024

1 राजस्थान का इतिहास, कला, संस्कृति, साहित्य, परंपरा और विरासत ( Rajasthan History and Art & Culture Syllabus)

  • Prehistoric Sites Of Rajasthan– पुरापाषाण काल ​​से ताम्रपाषाण काल ​​और कांस्य युग तक।
  • Historical Rajasthan: प्रारंभिक ईसाई युग के महत्वपूर्ण ऐतिहासिक केंद्र। प्राचीन राजस्थान में समाज, धर्म और संस्कृति। प्रमुख राजवंशों के प्रमुख शासकों की राजनीतिक और सांस्कृतिक उपलब्धियाँ – गुहिल, प्रतिहार, चौहान, परमार, राठौड़, सिसोदिया और कच्छावा।मध्यकालीन राजस्थान में प्रशासनिक और राजस्व व्यवस्था।
  • Rise of Modern Rajasthan: 19वीं – 20वीं शताब्दी के दौरान राजस्थान में सामाजिक जागृति के कारक।
  • Political Awakening: समाचार पत्रों और राजनीतिक संस्थाओं की भूमिका।20वीं शताब्दी में आदिवासी और किसान आंदोलन, 20वीं शताब्दी के दौरान विभिन्न रियासतों में प्रजा मंडल आंदोलन। राजस्थान का एकीकरण।
  • Architectural Tradition of Rajasthan– मंदिर, किले, महल और मानव निर्मित जल निकाय;चित्रकला और हस्तशिल्प के विभिन्न स्कूल।
  • Performance Art: शास्त्रीय संगीत और शास्त्रीय नृत्य, लोक नृत्य और नाटक , लोक संगीत और वाद्ययंत्र, लोक नृत्य और नाटक।
  • Language and Literature: राजस्थानी भाषा की बोलियाँ।राजस्थानी भाषा का साहित्य और लोक साहित्य।
  • Religious life: राजस्थान में धार्मिक समुदाय, संत और संप्रदाय।राजस्थान के लोक देवता।
  • Social Life in Rajasthan: मेले और त्यौहार, पोशाक और आभूषण , सामाजिक रीति-रिवाज और परंपराए ।राजस्थान की प्रमुख हस्तियां इत्यादि।

INDIAN HISTORY

1 Ancient & Medieval Period

  • भारत की सांस्कृतिक नींव – सिंधु और वैदिक युग, संन्यासी परंपरा और नई 6वीं शताब्दी ईसा पूर्व के धार्मिक विचार- आजीवक, बौद्ध धर्म और जैन धर्म।
  • प्रमुख राजवंशों के प्रमुख शासकों की उपलब्धियां: मौर्य, कुषाण, सातवाहन, गुप्त, चालुक्य, पल्लव और चोल।प्राचीन भारत में कला और वास्तुकला।
  • प्राचीन भारत में भाषा और साहित्य का विकास: संस्कृत, प्राकृत और तमिल।
  • सल्तनत काल: प्रमुख सल्तनत शासकों की उपलब्धियां।विजयनगर की सांस्कृतिक उपलब्धियां।
  • मुगल काल: राजनीतिक चुनौतियां और सुलह- अफगान, राजपूत, दक्कन राज्य और मराठा।
  • मध्यकालीन काल के दौरान कला और वास्तुकला, चित्रकला और संगीत का विकास।
  • भक्ति और सूफी आंदोलन का धार्मिक और साहित्यिक योगदान।

2 आधुनिक काल (19वीं शताब्दी के प्रारंभ से 1964 तक) Modern History

  • आधुनिक भारत का विकास और राष्ट्रवाद का उदय: बौद्धिक जागृति, प्रेस, पश्चिमी शिक्षा।
  • 19वीं शताब्दी के दौरान सामाजिक-धार्मिक सुधार: विभिन्न नेता और संस्थाएँ।
  • स्वतंत्रता संग्राम और भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन- इसके विभिन्न चरण, धाराएँ और महत्वपूर्ण योगदानकर्ता, देश के विभिन्न भागों से योगदान।
  • स्वतंत्रता के बाद राष्ट्र निर्माण: राज्यों का भाषाई पुनर्गठन, नेहरूवादी युग के दौरान संस्थागत निर्माण, विज्ञान और प्रौद्योगिकी का विकास।

Geography of World and India

1 World Geography

  • प्रमुख भू-आकृतियाँ– पर्वत, पठार, मैदान और रेगिस्तान
  • प्रमुख नदियाँ और झीलेंकृषि के प्रकार
  • प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र
  • पर्यावरण संबंधी मुद्दे- मरुस्थलीकरण, वनों की कटाई, जलवायु परिवर्तन और ग्लोबल वार्मिंग, ओजोन परत का क्षरण।

2 Geography of India

  • प्रमुख भू-आकृतियाँ- पर्वत, पठार, मैदान
  • मानसून और वर्षा वितरण का तंत्र
  • प्रमुख नदियाँ और झीलें
  • प्रमुख फसलें- गेहूँ, चावल, कपास, गन्ना, चाय और कॉफी
  • प्रमुख खनिज- लौह अयस्क, मैंगनीज, बॉक्साइट, अभ्रक
  • विद्युत संसाधन- पारंपरिक और गैर-पारंपरिक
  • प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र।
  • राष्ट्रीय राजमार्ग और प्रमुख परिवहन गलियारे इत्यादि।

Geography of Rajasthan

  • प्रमुख भौगोलिक क्षेत्र और उनकी विशेषताएँ
  • जलवायु विशेषताएँ
  • प्रमुख नदियाँ और झीलें
  • प्राकृतिक वनस्पति और मिट्टी
  • प्रमुख फसलें- गेहूँ, मक्का, जौ, कपास, गन्ना और बाजरा
  • प्रमुख उद्योगप्रमुख सिंचाई परियोजनाएँ और जल संरक्षण तकनीकें
  • जनसंख्या-वृद्धि, घनत्व, साक्षरता, लिंगानुपात और प्रमुख जनजातियाँ
  • खनिज- धात्विक और अधात्विकऊर्जा संसाधन- पारंपरिक और अपारंपरिक
  • जैव विविधता और उसका संरक्षण
  • पर्यटन केंद्र और सर्किट इत्यादि।

Indian Constitution, Political System & Governance

1 State Political System

  • राज्यपाल
  • मुख्यमंत्री
  • मंत्रिपरिषद
  • विधान सभा
  • उच्च न्यायालय etc.

2 Administrative Law

  • जिला प्रशासन
  • स्थानीय स्वशासन
  • पंचायती राज संस्थाएँ।

3 Institutions

  • राजस्थान लोक सेवा आयोग
  • राज्य मानवाधिकार आयोग
  • लोकायुक्तराज्य
  • चुनाव आयोग
  • राज्य सूचना आयोग etc.

4 Public policy and Rights:

  • सार्वजनिक नीति, कानूनी अधिकार और नागरिक चार्टर।

Indian Polity

Indian Constitution, Political System & Governance1 State Political System

  • दार्शनिक तत्व :-संविधान सभा, भारतीय संविधान की विशेषताएं, संवैधानिक संशोधन।उद्देशिका, मूल अधिकार, राज्य नीति के निदेशक तत्त्व, मूल कर्तव्य।
  • भारतीय राजनीतिक व्यवस्था :- राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री एवं मंत्रिपरिषद्, संसद, उच्चतम न्यायालय और न्यायिक पुनरावलोकन।
  • भारत निर्वाचन आयोग, नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक, नीति आयोग, केन्द्रीय सतर्कता आयोग,लोकपाल, केन्द्रीय सूचना आयोग एवं राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग।
  • संघवाद, भारत में लोकतांत्रिक राजनीति, गठबंधन सरकारें, राष्ट्रीय एकीकरण

INDIAN ECONOMY

अर्थशास्त्र की मूलभूत अवधारणाएं :-

  • बजट निर्माण, बैंकिंग, लोक-वित्त, वस्तु एवं सेवा कर, राष्ट्रीय आय, संवृद्धि एवं विकास का आधारभूत ज्ञान
  • लेखांकन- अवधारणा, उपकरण एवं प्रशासन में उपयोग
  • स्टॉक एक्सचेंज एवं शेयर बाजार
  • राजकोषीय एवं मौद्रिक नीतियाँ
  • सब्सिडी, लोक वितरण प्रणालीई-कॉमर्स
  • मुद्रास्फीति अवधारणा, प्रभाव एवं नियंत्रण तंत्र
  • आर्थिक विकास एवं आयोजन :-
  • अर्थव्यवस्था के प्रमुख क्षेत्र कृषि, उद्योग, सेवा एवं व्यापार क्षेत्रों की वर्तमान स्थिति, मुद्दे एवं पहल।
  • प्रमुख आर्थिक समस्याएं एवं सरकार की पहल, आर्थिक सुधार एवं उदारीकरण।
  • मानव संसाधन एवं आर्थिक विकास :-मानव विकास सूचकांक
  • वैश्विक खुशहाली सूचकांक
  • गरीबी एवं बेरोजगारी अवधारणा, प्रकार, कारण, निदान एवं वर्तमान पलेगशिप योजनाएं
  • सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता :-कमजोर वर्गों के लिए प्रावधान।

Rajasthan Economy (राजस्थान की अर्थव्यवस्था )

  • अर्थव्यवस्था का वृहत् परिदृश्य
  • कृषि, उद्योग व सेवा क्षेत्र के प्रमुख मुद्दे
  • संवृद्धि, विकास एवं आयोजनाआधारभूत संरचना एवं संसाधन
  • प्रमुख विकास परियोजनायें
  • राज्य सरकार की प्रमुख कल्याणकारी योजनाएँ अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पिछड़ा वर्ग/अल्पसंख्यकों, निःशक्तजनों, निराश्रितों, महिलाओं, बच्चों, वृद्धजनों, कृषकों एवं श्रमिकों के लिए।

SCIENCE AND TECHNOLOGY (विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी )

  • दैनिक जीवन में विज्ञान के मूलभूत तत्व
  • कम्प्यूटर्स, सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी
  • रक्षा प्रौद्योगिकी, अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी एवं उपग्रह
  • नैनो-प्रौद्योगिकी, जैव प्रौद्योगिकी एवं अनुवंशिक अभियांत्रिकी
  • आहार एवं पोषण, रक्त समूह एवं Rh कारक
  • स्वास्थ्य देखभाल, संक्रामक, असंक्रामक एवं पशुजन्य रोग
  • पर्यावरणीय एवं पारिस्थितिकीय परिवर्तन एवं इनके प्रभाव
  • जैव-विविधता, प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण एवं संधारणीय विकास
  • कृषि-विज्ञान, उद्यान-विज्ञान, वानिकी एवं पशुपालन राजस्थान के विशेष संदर्भ में
  • विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विकास राजस्थान के विशेष संदर्भ में

Reasoning ( तार्किक विवेचन एवं मानसिक योग्यता )

तार्किक दक्षता (निगमनात्मक, आगमनात्मक, अपवर्तनात्मक):-

  • कथन एवं मान्यताएं
  • कथन एवं तर्क
  • कथन एवं निष्कर्ष
  • कथन-कार्यवाही
  • विश्लेषणात्मक तर्कक्षमता
  • मानसिक योग्यता :-
  • संख्या / अक्षर अनुक्रम,
  • कूटवाचन (कोडिंग-डीकोडिंग),
  • संबंधों से संबंधित समस्याएं
  • दिशा ज्ञान परीक्षण
  • तार्किक वेन आरेख
  • दर्पण / पानी प्रतिबिम्ब
  • आकार और उनके उपविभाजन
  • आधारभूत संख्यात्मक दक्षता :- Mathematics
  • अनुपात-समानुपात तथा साझा
  • प्रतिशत
  • साधारण एवं चक्रवृद्धि ब्याज
  • समतलीय चित्रों के परिमाप एवं क्षेत्र
  • आंकडों का विश्लेषण (सारणी, दण्ड आरेख, रेखीय आलेख, पाई-चार्ट)
  • माध्य (समांतर, गुणोत्तर एवं हरात्मक), माध्यिका एवं बहुलक
  • क्रमचय एवं संचय
  • प्रायिकता (सरल समस्याएं)l

Current Affairs (समसामयिक घटनाएं )

  • राजस्थान, भारतीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय महत्व की प्रमुख समसामयिक घटनाएं एवं मुद्दे
  • वर्तमान में चर्चित व्यक्ति, स्थान एवं संस्थाएखेल एवं खेलकूद संबंधी गतिविधियां

Rajasthan RAS Mains Syllabus 2024

राजस्थान RAS Mains Exam के चारों पेपर के लिए विषय वार टॉपिक इस प्रकार है।

RAS Mains Paper 1st Syllabus – सामान्य ज्ञान और सामान्य अध्ययन

Paper 1 .सामान्य ज्ञान एवं सामान्य अध्ययन

इकाई । इतिहास History (Rajasthan RAS Syllabus 2024 )

PART A : RAJASTHAN HISTORY, ART & CULTURE

  • प्रागैतिहासिक काल से 18वीं शताब्दी के अवसान तक राजस्थान के इतिहास के प्रमुख युगांतकारी घटनाएं, महत्वपूर्ण राजवंश, उनकी प्रशासनिक एवं राजस्व व्यवस्था।
  • 19वीं-20वीं शताब्दी की प्रमुख घटनाएंः किसान एवं जनजाति आन्दोलन, राजनीतिक जागृति, स्वतन्त्रता संग्राम और एकीकरण।
  • राजस्थान की धरोहरः प्रदर्शन व ललित कलाएँ, हस्तशिल्प व वास्तुशिल्प, राजस्थान में विश्व विरासत के प्रमुख स्थल और राजस्थान में पर्यटन, मेले, पर्व, लोक संगीत व लोक नृत्य।
  • राजस्थानी साहित्य की महत्वपूर्ण कृतियाँ एवं राजस्थान की बोलियाँ।• राजस्थान के संत, लोक देवता एवं महत्वपूर्ण विभूतियाँ।

Part B : Indian history and culture

  • • भारतीय धरोहरः सिन्धु सभ्यता से लेकर ब्रिटिश काल तक के भारत की ललित कलाएँ. प्रदर्शन कलाएँ, वास्तुकला एवं साहित्य।
  • • प्राचीन एवं मध्यकालीन भारत के धार्मिक आन्दोलन और धर्म दर्शन।19वीं शताब्दी के प्रारंभ से 1965 ईस्वी तक आधुनिक भारत का इतिहासः महत्वपूर्ण घटनाक्रम, व्यक्तित्व और मुद्दे।
  • • भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन इसके विभिन्न चरण व धाराएँ, प्रमुख योगदानकर्ता और देश के भिन्न-भिन्न भागों से योगदान।
  • 19वीं तथा 20वीं शताब्दी में सामाजिक धार्मिक सुधार आन्दोलन।स्वातंत्र्योत्तर सुदृढीकरण और पुनर्गठन देशी रियासतों का विलय तथा राज्यों का भाषायीआधार पर पुनर्गठन।

Part C World history

  • पुनर्जागरण व धर्म सुधार।
  • अमेरिकी स्वतंत्रता संग्राम, फ्रांसीसी क्रांति 1789 ईस्वी व औद्योगिक क्रांति।
  • एशिया व अफ्रीका में साम्राज्यवाद और उपनिवेशवाद।
  • विश्व युद्धों का प्रभाव।

Unit 2: Economy

Part A indian Economy •

  • कृषि- भारतीय कृषि में वृद्धि एवं उत्पादकता की प्रवृत्तियाँ। खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र और खाद्य प्रबंधन। कृषिगत सुधार और चुनौतियाँ।
  • • औद्योगिक क्षेत्र की प्रवृत्तियाँ औद्योगिक नीति एवं औद्योगिक वित्त। उदारीकरण, वैश्वीकरण, निजीकरण और आर्थिक सुधार। अवसंरचना और आर्थिक वृद्धि।स्फीति, कीमतें और मांग / पूर्ति प्रबंधन।
  • • केन्द्र-राज्य वित्तीय संबंध और नवीनतम वित्त आयोग। राजकोषीय उत्तरदायित्व एवं बजट प्रबंधन अधिनियम और भारत में राजकोषीय सुधार।
  • • बजटीय प्रवृतियाँ और राजकोषीय नीति। भारत में कर सुधार। अनुदान नकद हस्तान्तरण और अन्य संबंधित मुद्दे। राजस्य और व्यय की प्रवृतियाँ।
  • • आर्थिक गतिविधियों में सरकार की भूमिका। निजी, सार्वजनिक और मेरिट वस्तुएँ।
  • • सामाजिक क्षेत्र गरीबी, बेरोजगारी और असमानता। स्वास्थ्य सेवा और शिक्षा नीति। प्रभावी नियामक की समस्या। आर्थिक विकास में राज्य की भूमिका को पुनर्भाषित करना और रोजगार उन्मुख वृद्धि व्यूह रचना।

Part B : World Economy

  • वैश्विक आर्थिक मुद्दे और प्रवृत्तियाँ विश्व बैंक, अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष और विश्व व्यापारसंगठन की भूमिका।
  • सतत् विकास एवं जलवायु परिवर्तन।

Part C Rajasthan Economy

  • कृषि परिदृश्य- उत्पादन एवं उत्पादकता। जल संसाधन और सिंचाई। कृषि विपणन। डेयरी एवं पशुपालन।
  • • ग्रामीण विकास और ग्रामीण अवसंरचना। पंचायती राज और राज्य वित्त आयोग।• औद्योगिक विकास का संस्थागत ढाँचा।
  • औद्योगिक वृद्धि और नव प्रवृतियाँ। खादी और ग्रामोद्योग।अवसंरचना विकास- विद्युत और परिवहन। अवसंरचना में निजी विनियोग और सार्वजनिक- निजी सहभागिता परियोजनाएं दृष्टिकोण और सम्भावनाएं।
  • राजस्थान की प्रमुख विकास परियोजनाएं। राज्य बजट और राजकोषीय प्रबंधन मुद्दे और चुनौतियाँ।राजस्थान की आर्थिक कल्याण योजनाएं। सामाजिक न्याय और सशक्तिकरण।
  • बुनियादी सामाजिक सेवाएं शिक्षा व स्वास्थ्य। गरीबी, बेरोजगारी और सतत् विकास लक्ष्य।

Unit 3. Sociology, Management, Accounting and Auditing

Part A Sociology

भारत में समाजशास्त्रीय विचारों का विकास –

  • भारतीय समाज में जाति और वर्ग प्रकृति, उद्भव, प्रकार्य और चुनौतियां
  • परिवर्तन की प्रक्रियाएं: संस्कृतिकरण, पश्चिमीकरण, लौकिकीकरण, भूमण्डलीकरण
  • भारतीय समाज के समक्ष चुनौतियां दहेज, तलाक एवं बाल विवाह के मुद्दे, भ्रष्टाचार, साम्प्रदायिकता, निर्धनता, बेरोजगारी, मादक पदार्थ व्यसन, कमजोर तबके विशेषकर दलित, वृद्ध और द्विव्यांग।
  • राजस्थान में जनजातीय समुदाय भील, मीणा, गरासिया समस्याएं व कल्याण।

Part B Management

  • विपणन की आधुनिक अवधारणा, विपणन मिश्रण उत्पाद, मूल्य, स्थान और संवर्धन, आपूर्ति श्रंखला प्रबंधन, प्रचालन तंत्र, इ-वाणिज्य, इ-विपणन, व्यवसाय तथा निगम आचारनीति।•
  • धन के अधिकतमकरण की अवधारणा, वित्त के स्रोत अल्पकालीन तथा दीर्घकालीन, पूँजी संरचना, पूँजी की लागत, लाभों का विभाजन, बैंकिंग एवं गैर बैंकिंग वित्तीय संस्थान, शेयर बाजार, बहुराष्ट्रीय कम्पनियों, विदेशी प्रत्यक्ष निवेश, विदेशी संस्थागत निवेश।•
  • नेतृत्व के सिद्धांत तथा शैलियाँ, समूह व्यवहार, व्यक्तिगत व्यवहार, अभिवृत्ति, मूल्य, टीम निर्माण, अभिप्रेरण के सिद्धांत, संघर्ष प्रबंधन, समय प्रबंधन, तनाव प्रबंधन, प्रशिक्षण, विकास तथा आकलन प्रणाली।
  • उद्यमिता उद्भवन, स्टार्टअप्स, यूनिकॉर्न, उद्यम पूँजी, एंजल निवेशक ।अत्यावश्यक सेवाओं का प्रबंधन शिक्षा प्रबंधन, हेल्थकेयर तथा वैलनेस प्रबंधन, पर्यटन तथा आतिथ्य प्रबंधन ।

Part C Accounting and Auditing

  • लेखांकन की दोहरा लेखा प्रणाली का सामान्य ज्ञान, वित्तीय विवरण विश्लेषण की तकनीकें, उत्तरदायित्व और सामाजिक लेखांकन।
  • अंकेक्षण का अर्थ एवं उद्देश्य, सामाजिक, निष्पत्ति एवं दक्षता अंकेक्षण, सरकारी अंकेक्षण की प्रारम्भिक जानकारी।
  • निष्पादन बजट एवं शून्य आधारित बजट की सामान्य जानकारी।

RAS Mains Paper 2nd Syllabus – सामान्य ज्ञान और सामान्य अध्ययन

Unit 1. प्रशासनक नैतिकता
Unit 2. सामान्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी
Unit 3 – पृथ्वी विज्ञान (भूगोल और भूविज्ञान)
PART A. WORLD
PART B. INDIA
PART C. RAJASTHAN
Rajasthan RAS Syllabus 2024

RAS Mains Paper 3rd Syllabus – सामान्य ज्ञान और सामान्य अध्ययन

Unit 1 – भारतीय राजनीतिक व्यवस्था, विश्व राजनीति और समसामयिक मामले
Unit 2 – लोक प्रशासन और प्रबंधन की अवधारणाएँ, मुद्दे और गतिशीलता
Unit 3 खेल और योग, व्यवहार और कानून
Part A स्पोर्ट्स और योगा
Part B व्यवहार
Part C कानून

RAS Mains Paper 4th Syllabus – सामान्य हिंदी और सामान्य अंग्रेजी

Unit 1 – सामान्य हिंदी (120 अंक)l

Unit 2 – General English (80 Marks)

Part A – Grammar & UsagePart

B – Comprehension, Translation & Precise Writing

Part C – Composition & Letter Writing

Note: – RPSC RAS Mains Syllabus 2025 की विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी नीचे दी गई pdf download कर सकते है।

Rajasthan RAS Syllabus 2024 PDF Download Kaise Karen

  • राजस्थान RPSC RAS Syllabus 2025 PDF Download करने के लिए उम्मीदवार दिए गए निम्नलिखित चरणों का पालन कर सकते हैं।
  • Step: 1 सबसे पहले rpsc की official वेबसाइट पर जाएं।
  • Step: 2 three लाइन मेनू में जाकर “Candidate Information” पर क्लिक करें।
  • Step: 3 इसके बाद “Syllabus“ के विकल्प पर click करें।Step: 4 अब आपके सामने विभिन्न भर्तियों के लिए जारी किए गए RPSC Syllabus 2025 का नया पेज खुलेगा।
  • Step: 5 यहां पर ‘Rajasthan RAS Syllabus 2025’ सलेक्ट करके RAS syllabus download pdf के विकल्प पर click करें।
  • Step: 6 इसके बाद स्क्रीन पर दिख रहे “Download” पर click करें।Step: 7 इतना करने के बाद mobile में RPSC RAS Syllabus 2024 PDF Download हो जाएगी।

RAJASTHAN RAS SYLLABUS 2024 PDF DOWNLOAD

RPSC RAS PRE SYLLABUS RPSC RAS PRE SYLLABUS Download
RPSC RAS Main SYLLABUS RPSC RAS Main SYLLABUS Download
Official Website Click Here
Telegram Channel Click Here
WhatsApp Channel Click Here

RAS Syllabus 2024 in Hindi kaha milegi

instaexam.in par RAS EXAM KA PURA SYLLABUS UPLOAD HAI , AAP YAHA SE DOWNLOAD KAR SKTE H

Insta Exam

Leave a Comment