Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

ECONOMIC SERVEY CHAPTER 5 QIUZ 1

ECONOMIC SERVEY CHAPTER 5 QIUZ 1

ECONOMIC SERVEY CHAPTER 5 QIUZ 1

1 / 14

1. आर्थिक समीक्षा 2023-24 के अनुसार, स्थिर कीमतों पर राजस्थान की प्रति व्यक्ति आय और वर्ष 2022-23 की तुलना में हुई वृद्धि को दर्शाने वाले विकल्प का चयन करें।
(A) 90,831 तथा 11.49%
(B) 1,67,964 तथा 6.94%
(C) 1,67,964 तथा 11.49%
(D) 90,831 तथा 6.94%
(E) अनुत्तरित प्रश्न

2 / 14

2. सकल स्थाई पूंजी निर्माण में निजी और सार्वजनिक क्षेत्र का योगदान वर्ष 2022-23 में कितना रहा?
(A) 21.46 तथा 78.54
(B) 74.10 तथा 26.90
(C) 78.54 तथा 21.46
(D) 26.10 तथा 74.90
(E) अनुत्तरित प्रश्न

3 / 14

3. NFHS-5 के अनुसार, ‘राजस्थान स्वास्थ्य संकेतक प्रवृत्तियों’ के लिए कौन सा कथन सत्य नहीं है?
A. नवजात मृत्यु दर (NNMR) प्रति 1 हजार जीवित जन्म पर 24.9 है।
B. कुल प्रजनन दर (TFR) प्रति महिला बच्चे = 2.9
C. शिशु मृत्यु दर (IMR) प्रति 1 हजार जीवित जन्म पर 35.2 है।
D. राजस्थान की मातृ मृत्यु दर (MMR) प्रति लाख जीवित जन्म पर 113 है।
E. अनुत्तरित प्रश्न

4 / 14

4. राजस्थान थोक मूल्य सूचकांक के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:
1. आधार वर्ष 1999-2000 है।
2. इसमें केवल सेवाएँ शामिल हैं।
3. वर्ष 2023 में सम्मिलित थोक मूल्य सूचकांक 387.90 रहा।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से कथन असत्य नहीं है?
(A) केवल 1 व 2
(B) केवल 2 व 3
(C) केवल 1 व 3
(D) केवल 3
(E) अनुत्तरित प्रश्न

5 / 14

5. आर्थिक समीक्षा 2023-24 के अनुसार, सूची-1 का सूची-2 से मिलान करें।
कूट:
(A) 1-(a), 2-(b), 3-(d), 4-(c)
(B) 1-(a), 2-(b), 3-(c), 4-(d)
(C) 1-(b), 2-(a), 3-(d), 4-(c)
(D) 1-(d), 2-(c), 3-(b), 4-(a)
(E) अनुत्तरित प्रश्न

6 / 14

6. आर्थिक समीक्षा 2023-24 के अनुसार औद्योगिक श्रमिकों हेतु उपभोक्ता मूल्य सूचकांक में राजस्थान के किन केंद्रों को सम्मिलित किया गया है?
(A) जयपुर, अलवर, भरतपुर
(B) जयपुर, अलवर, बाड़मेर
(C) अलवर, जयपुर, भीलवाड़ा
(D) जयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा
(E) अनुत्तरित प्रश्न

7 / 14

7. सकल राज्य मूल्य वर्धन (स्थिर 2011-12) बुनियादी मूल्यों पर निम्नलिखित क्षेत्रों के योगदान पर विचार करें:
1. कृषि 26.21%
2. उद्योग 29.84%
3. सेवाएँ 43.95%
उपर्युक्त कथनों में से सत्य कथन/नों की पहचान कर सही विकल्प का चयन करें।
(A) केवल 1 व 3
(B) केवल 2 व 3
(C) केवल 1 व 2
(D) उपरोक्त सभी
(E) अनुत्तरित प्रश्न

8 / 14

8. आर्थिक समीक्षा 2023-24 के अनुसार, राजस्थान में प्रति व्यक्ति आय प्रचलित कीमतों के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:
1. वर्ष 2023-24 के लिए प्रति व्यक्ति आय 1,67,964 है।
2. यह वर्ष 2022-23 की तुलना में वर्ष 2023-24 में 8.68% की वृद्धि दर्शाती है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से कथन असत्य नहीं है?
(A) केवल कथन 1
(B) केवल कथन 2
(C) कथन 1 व 2 दोनों
(D) ना तो कथन 1 ना ही कथन 2
(E) अनुत्तरित प्रश्न

9 / 14

9. ग्रामीण एवं शहरी संयुक्त उपभोक्ता मूल्य सूचकांक किसके द्वारा जारी किया जाता है?
(A) श्रम ब्यूरो चंडीगढ़
(B) राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय
(C) आर्थिक और सांख्यिकी निदेशालय
(D) नीति आयोग
(E) अनुत्तरित प्रश्न

10 / 14

10. आर्थिक समीक्षा 2023-24 के अनुसार, शुद्ध राज्य घरेलू उत्पाद (स्थिर 2011-12) की कीमतों पर कितना रहने का अनुमान है?
(A) 7.41 लाख करोड़
(B) 8.45 लाख करोड़
(C) 15.26 लाख करोड़
(D) 13.69 लाख करोड़
(E) अनुत्तरित प्रश्न

11 / 14

11. आर्थिक समीक्षा 2023-24 के अनुसार, स्थिर (2011-12) कीमतों पर राजस्थान के सकल राज्य घरेलू उत्पाद का अखिल भारतीय सकल घरेलू उत्पाद में कितना प्रतिशत योगदान है?
(A) 6.86%
(B) 4.86%
(C) 5.17%
(D) 5.07%
(E) अनुत्तरित प्रश्न

12 / 14

12. आर्थिक समीक्षा 2023-24 के अनुसार, सकल राज्य मूल्य वर्धन (प्रचलित कीमतों पर) के संदर्भ में निम्नलिखित क्षेत्रों के योगदान के लिए कथनों पर विचार करें:
1. कृषि क्षेत्र का योगदान 26.21% है।
2. उद्योग क्षेत्र का योगदान 29.84% है।
3. सेवा क्षेत्र का योगदान 43.95% है।
उपर्युक्त कथनों में से सत्य कथन/नों की पहचान करें।
(A) केवल कथन 1 व 2
(B) केवल कथन 1 व 3
(C) केवल कथन 2 व 3
(D) इनमें से कोई नहीं
(E) अनुत्तरित प्रश्न

13 / 14

13. आर्थिक समीक्षा 2023-24 के अनुसार, निम्नलिखित सूचकांकों में से कौन सा सूचकांक श्रम ब्यूरो चंडीगढ़ द्वारा जारी नहीं किया जाता है?
(A) उपभोक्ता मूल्य सूचकांक औद्योगिक श्रमिक
(B) उपभोक्ता मूल्य सूचकांक कृषि श्रमिक
(C) उपभोक्ता मूल्य सूचकांक ग्रामीण एवं शहरी संयुक्त
(D) उपभोक्ता मूल्य सूचकांक ग्रामीण श्रमिक
(E) अनुत्तरित प्रश्न

14 / 14

14. आर्थिक समीक्षा 2023-24 के अनुसार, निम्नलिखित ‘उत्पाद’ तथा उनके ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ के संदर्भ में कौन सा विकल्प असत्य है?
A. अंजीर का सेंटर ऑफ एक्सीलेंस – सिरोही
B. अमरूद का सेंटर ऑफ एक्सीलेंस – सवाई माधोपुर
C. एपीकल्चर के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस – भरतपुर
D. बाजरा के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस – बाड़मेर
E. अनुत्तरित प्रश्न

कृपया अपना नंबर सही डाले जिससे रिजल्ट दिख सके।

आप भविष्य में और टेस्ट के लिए whatsapp ग्रुप में जुड़ सकते हैं

 

Your score is

0%

Insta Exam

Leave a Comment