RAS भर्ती परीक्षा 2025 का पेपर 2 फरवरी 2025 को आयोजित किया गया। भर्ती परीक्षा में पेपर का इस बार का स्तर पिछली परीक्षाओं के मुकाबले काफी उच्च था । विद्यार्थियों की और विशेषज्ञों की माने तो इस बार का पेपर सच में आरपीएससी के स्तर का था। जिसके कारण बहुत से नए प्रयोग पेपर में किए गए। मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन तथा फैक्ट आधारित पेपर पूछा गया था। RAS Pre expected cutoff इस काफी कम रहने की आशंका है।
विशेषज्ञों के अनुसार RAS Pre expected cutoff
विषय विशेषज्ञों के अनुसार इस बार का पेपर किसी कोचिंग संस्थान के नोट्स या शॉर्ट नोट्स पर आधारित नहीं था पेपर को ऑथेंटिक बुक्स से तैयार किया गया था जिसके कारण काफी विद्यार्थियों को प्रश्न पत्र हल करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। क्योंकि अधिकतर प्रश्न में मल्टीप्ल चॉइस क्वेश्चन होने के कारण सभी तथ्य की जानकारी संभावित नहीं थी। इसलिए विश्व विशेषज्ञ की माने है तो इस बार की कट ऑफ सामान्य श्रेणी की 80 से 86 के बीच में, ओबीसी श्रेणी की 79 से 84 के बीच में, ईडब्ल्यूएस की कट ऑफ 79 से 83 के बीच में, st की कट ऑफ 72 से 76 के बीच में, sc टिकट ऑफ 74 से 78 के बीच में रहने की आशंका है। महिला श्रेणी की कट ऑफ अपनी श्रेणी से दो नंबर कम रहने की आशंका है।
परीक्षार्थियों के अनुसार RAS Pre expected cutoff
परिक्षार्थियों की माने तो इस बार का पेपर उनके लिए एक चुनौती पूर्ण था। फैक्ट के साथ-साथ मल्टीप्ल चॉइस का होना उन्हें बहुत ज्यादा कंफ्यूज कर रहा था क्योंकि उसमें कुछ ऑप्शंस कठिन दिख रहे थे तो साथ में कुछ ऐसे fact जोड़े गए थे जो विद्यार्थियों को पता नहीं थे । परिक्षार्थियों के अधिकतर अंक 75-80 के बीच में बताए जा । ये अंक उन परिक्षार्थियों के है जो काफी समय से RAS भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे थे। इनमें से कुछ परीक्षार्थियों के अंक 85, तक भी है पर औसत देखा जाए तो अधिकतर परिक्षार्थियों के अंक 75-80 के मध्य ही है। कुछ वो भी है जिन्होंने कम समय पहले ही तैयारी START की तो उनके अंक 70 तक ही है उनका कहना है कि वो विस्तृत सिलेबस को कवर ही नहीं कर पाए थे। और पेपर जटिल था जिसके कारण वैसे भी सवालों तक पहुंच नहीं बना पाए। अगर उनकी माने तो कट ऑफ 77 से 80 के बीच में रहने की आशंका है।
सर्वे के अनुसार RAS Pre expected cutoff
विभिन्न टेलीग्राम और यूट्यूब चैनल पर किए गए सर्वे के अनुसार अधिकतम विद्यार्थियों का स्कोर 70 से 80 के बीच है। कुछ विद्यार्थियों का स्कोर 80 से 90 के बीच में तथा चुनिंदा विद्यार्थियों का स्कोर 90 प्लस भी है । इस सर्वे के अनुसार RAS PRE EXAM Cut Off 80 से 85 रहने की आशंका है ।
ओवरऑल सर्वे के बाद कट ऑफ
सामान्य श्रेणी कट ऑफ 80 – 86
ओबीसी कट ऑफ 79 – 83
ST कट ऑफ cut off 72- 76
SC cut off 74 -79
EWS cut off 78 – 81
MBC cut off 73-79
Female श्रेणी की cut off अपनी श्रेणी 2 नंबर कम है ।
जिन विद्यार्थियों के मार्क इनके आसपास है वे अपनी mains exam की तैयारी शुरु कर सकते है। जहां तक दूसरे विद्यार्थियों का सवाल जिनके mark cut off के आस पास है तो वे भी तैयारी जारी रख सकते हैं। 19 feb को result आ जाएगा तो अपनी तैयारी में कमी बिल्कुल नहीं करे।
बाकी अभ्यर्थियों के लिए जो इस बार कट ऑफ तक नहीं पहुंच पाए वे अपनी तैयारी रखे अगली भर्ती के लिए। Instaexam परिवार आपकी तैयारी में हमेशा सहयोगी बना रहेगा।